Random Posts

test

नहटौर -प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं की दियो की खरीदारी, दीपो से जगमग होगा थाना परिसर

रिपोर्ट - नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद।
free counter
भारतवर्ष में हमेशा से प्रत्येक युग में मां और मिट्टी का सम्मान होता आया है। पिछले कुछ वर्षों में दीपावली के अवसर पर मिट्टी के दियो का स्थान अन्य साधनों जिनमे बिजली की झालरे व मोमबत्तियां प्रमुख है ने ले ली है। हमारी मिट्टी से हम दीपावली जैसे अवसरों पर भी दूर हो चले थे लेकिन प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी जो वर्तमान में कोतवाली नहटौर में तैनात है ने मिट्टी से मोहब्बत और खुशबू का ऐसा पैगाम दिया है जिसे देख कर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है।

पुरानी दिवाली वही मिट्टी के दिए धीमी धीमी रोशनी और चमकते हुए घर शायद मानो वह पुरानी दीपावली वापस लौट रही हो ऐसी ही कोशिश की है प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी ने नहटौर कोतवाली को सजाने के लिये खुद जाकर दीपावली के दीए खरीदे और एक अच्छी पहल की आज रात को नहटौर कोतवाली परिसर मिट्टी के दियों की रोशनी से जगमग होगा।

Blogger द्वारा संचालित.