Random Posts

test

संभल - पाकिस्तान से निर्णायक युद्ध होना आवश्यक - शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम

रिपोर्ट - चंदौसी/जिला संभल से जिला प्रभारी देवेंद्र कुमार। 
web counter
शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा है कि अब पाकिस्तान से निर्णायक युद्ध होना चाहिए। पाकिस्तान बार-बार कश्मीर को अपना कहता है लेकिन हमारा कहना है कि पूरा पाकिस्तान हमारा है। अब समय है कि पाकिस्तान को उसके किए की सजा दी जाए।

चंदौसी की वीनस शुगर मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन के लिए पहुंचे स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने कहा कि केंद्र सरकार ने कश्मीर से धारा 370 को हटाकर देश के माथे पर लगे कलंक को मिटाया है। गृहमंत्री ने पीओके पर जो बयान दिया है, वह सराहनीय और स्वागतयोग्य है। देश की सरकार को अब पीओके पर तिरंगा लहराने के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए।

स्वामी राजराजेश्वराश्रम ने राम मंदिर पर कहा कि देश की नजरें सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। देश को सर्वोच्च न्यायालय से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार को सोमनाथ मंदिर की तरह कानून बनाकर अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनवाना चाहिए। स्वामी ने कहा कि देश की जनसंख्या को काबू में करने के लिए अब केंद्र व राज्य सरकारों को कड़े फैसले करने चाहिए। साथ ही उन फैसलों पर सख्ती के साथ अमल भी करना चाहिए। देश की जनसंख्या धीरे-धीरे विस्फोटक होती जा रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए भी जनसंख्या वृद्धि को रोकना बेहद जरूरी है।

Blogger द्वारा संचालित.