Random Posts

test

नहटौर - निर्माणधीन शिव मंदिर में शिवलिंग पर कुंडली मारकर बैठा नाग बना ग्रामीणों की आस्था का केंद्र

visitor counter
आज सुबह नहटौर - नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम दबथला में एक निर्माणधीन शिव मंदिर में शिवलिंग पर कुंडली मारकर बैठा नाग ग्रामीणों की आस्था का केंद्र बना गया। ग्रामीणों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

नहटौर-नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम दबथला में शिव मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है। मंगलवार की प्रातः करीब साढ़े दस बजे अचानक निर्माणाधीन शिव मंदिर में शिव लिंग पर एक काले रंग का नाग आ लिपटा। शिवलिंग पर लिपटे नाग को देखकर ग्रामीण आश्यर्च चकित रह गये। ग्रामीण ने इस अदभुत दृश्य को देख श्रद्धा से नाग को दूध पिलाया। 

ग्रामीण संजीव कुमार, उदय राज सिंह, प्रमोद कुमार, रतिराम सिंह, तेजपाल सिंह, पंकज कुमार, गौरव कुमार, राजेंद्र सिंह आदि का मानना है कि यह भगवान शिव का चमत्कार है। भगवान शिव ने साक्षात गांव के मंदिर में आकर भक्तों को अपने दर्शन दिए हैं। निर्माणाधीन मंदिर पर शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है। शिव भक्त प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांग रहे हैं।
नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता परवेज दानिश।

Blogger द्वारा संचालित.