Random Posts

test

बिजनौर - पिंड परिवर्तन स्थल पर लिखे मिले पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, ग्रामीणों में रोष

web counter
माहौल खराब करने की कोशिश में लगे शरारती तत्व हरकतों से बाज नहीं आ रहे। शहर कोतवाली के गांव घनुवाला के बाहर पिड परिवर्तन स्थल एवं अन्य स्थानों पर शरारती तत्वों ने 'पाकिस्तान जिदाबाद' व अन्य आपत्तिजनक नारे लिख दिए। ग्रामीणों में रोष फैल गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच आपत्तिजनक नारे मिटवा दिए।

बिजनौर-चंदक रोड पर गांव फरीदपुर मीरा उर्फ घनुवाला के बाहर पिडदान परिवर्तन स्थल है। शुक्रवार सुबह ग्रामीण जंगल की तरफ गए तो उन्होंने इस स्थल पर 'पाकिस्तान जिदाबाद' लिखा देखा। सूचना पर काफी लोग मौके पर पहुंच गए। इस स्थल के आसपास और कई नलकूपों की कोठरी व खंभों पर भी पाकिस्तान समर्थित नारे लिखे थे। इस सबको देख ग्रामीणों में रोष फैल गया।

एसएसआइ नरेंद्र गौड़ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और आपत्तिजनक नारों को मिटवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि शरारती तत्व माहौल खराब करने की फिराक में हैं। आशंका है कि सीएए को लेकर चल रहे विरोध के बीच यह सुनियोजित हरकत है। एसएसआइ ने बताया कि जांच कर शरारती तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी।

न्यूज़ इंडिया 17 डेस्क से मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा।  
Blogger द्वारा संचालित.