Random Posts

test

नहटौर - शिव कॉवर सेवा समिति की बैठक मे हुई विस्तृत चर्चा, 16 फरवरी से शुरू होगा कॉवर यात्रा शिविर

visitor counter
21 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है और शिवरात्रि पर शिव के जलाभिषेक हेतु पवित्र गंगाजल लेकर लौटने वाले कॉवर यात्रियो की आवाजाही भी शुरू हो गयी है। ऐसे मे कॉवर यात्रियो की सेवा मे तत्पर रहने वाली सामाजिक, धार्मिक व अन्य सेवा समितियो ने भी सभाये शुरू कर यात्रियो की सेवा की व्यवस्था पर चर्चा करनी शुरू कर दी है।

शिव कॉवर सेवा समिति जिसके तत्वाधान मे प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर और सावन मास की कॉवर यात्रा के दौरान विशाल भन्डारे का आयोजन पैजनिया मार्ग स्थित श्री बलराम कुॅवर सरस्वती विद्या मन्दिर मे किया जाता है कि सदस्यो की एक सभा संजय कुमार शर्मा, मुख्य संपादक न्यूज इन्डिया 17, हिन्दी न्यूज बेव चैनल के आवास पर सोमवार रात्रि को हूई। सभा मे यात्रियो को ठहराने, उनके स्नान आदि, उनके भोजन, आपात कालीन चिकित्सा आदि तमाम मुददो पर चर्चा हुई। सभा के अन्त मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बताया गया कि दिनॉक 16 फरवरी 2020 से 19 फरवरी तक विशाल भन्डारे व कॉवर यात्रियो की सेवा हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा।

इस सभा मे भाजपा नगर अध्यक्ष सिद्धांत जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष कपिल शर्मा, संजय शर्मा (मुनीम जी), राकेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, बालेश अग्रवाल, अतुल वर्मा आदि उपस्थित रहे। 

नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद। 


Blogger द्वारा संचालित.