Random Posts

test

नहटौर - भीषण सड़क दुर्घटना में पिता, पुत्र व दामाद सहित 4 की मौत, 3 अन्य घायल


visitor counter
बिजनौर के नहटौर - हल्दौर मार्ग पर आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया।  जब कार और दो बाइकों की भीषण टक्कर हो गई जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।  

यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब ग्राम पैजनिया निवासी खानचंद आयु 48 वर्ष अपने भाई चंद्रपाल सैनी, पुत्र रवि सैनी आयु 26 वर्ष व ग्राम बल्दिया निवासी दामाद मनोज सैनी आयु 28 वर्ष के साथ नहटौर आ रहा था। चारो लोग दो बाइको पर सवार थे। बताया गया की खानचंद की पुत्री का विवाह तय हो चुका है उसी के विवाह में देने के लिए बाइक लेने ये सभी नहटौर आ रहे थे। 

जब ये चारो ग्राम बेगराजपुर के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही तेज गति कार ने बाइकों में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर चीख पुकार मच गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार खानचंद व  पुत्र रवि की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल मनोज सैनी व चंद्रपाल सैनी को सीचसी भिजवाया जहाँ से इन्हे बिजनौर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मनोज सैनी की भी मौत हो गयी। चंद्रपाल सैनी व अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
समाचार लिखे जाने तक चंद्रपाल सैनी की उपचार के दौरान मौत होने का समाचार प्राप्त हो चुका है और इस तरह हादसे में मरने वालो की संख्या 4 हो चुकी है। 
समाचार श्रोत - नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद। समाचार व विज्ञापन के लिये सम्पर्क करे -  9837569828
Blogger द्वारा संचालित.