Random Posts

test

नहटौर - सहेली से ईद मिलने के बहाने प्रेमी के संग फरार हुई छात्रा को बरामद किया, प्रेमी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज

free counter अभी तक पाठक संख्या.... 
एक पुरानी कहावत है कि इश्क न देखे जात पात और इसी की मिसाल देखने को मिली नहटौर नगर में जहाँ अल्पसंख्यक समुदाय की छात्रा सहेली से ईद मिलने का बहाना कर घर से निकली और बहुसंख्यक समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गयी। हालाँकि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती को बरामद कर लिया है। 

नहटौर क्षेत्र के गाँव बैरमाबाद गढ़ी निवासी अल्पसंख्यक समुदाय की एक छात्रा की कॉलेज आने जाने के दौरान नगर के एक युवक से प्रेम सम्बन्ध हो गए थे। युवक नहटौर नगर के मौहल्ला जोशियान का निवासी नितिन जोशी बताया गया है। ईद के दिन छात्रा अपनी सहेली से मिलने के बहाने घर से निकली थी और फिर वापस नहीं पहुंची। छात्रा घर से निकलकर अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची थी और उसके बाद दोनों फरार हो गए थे। छात्रा के परिजनों ने उसके घर वापस न पहुँचने पर उसकी तलाश भी की थी मगर छात्रा नहीं मिल सकी थी।  छात्रा के परिजनों ने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही करने की मांग की थी। मामला दो अलग अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की तथा छात्रा की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने छात्रा की बरामदगी के लिए युवक के कई रिश्तेदारों के यहाँ भी छापेमारी की थी। तमाम प्रयासों के बाद भी युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका था। 

 मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छात्रा को चाँदपुर चुंगी से उस समय पकड़ लिया जब वो कही जाने के लिए  वहाँ पहुँची थी।  प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि युवती यहां चांदपुर चुंगी पर कहीं जाने के लिए खड़ी है।  सूचना मिलते ही उप निरीक्षक रामचरण लाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे तथा युवती को पकड़ लिया। युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं युवक के विरूद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

समाचार श्रोत - नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता परवेज दानिश। 
Blogger द्वारा संचालित.