Random Posts

test

धामपुर - राष्ट्रीय स्वयं सेवक सदस्यों ने सड़क पर पेंटिंग बनाकर दिया कोरोना से बचाव हेतु सन्देश, जन सामान्य को किया जागरूक

  
free counter अभी तक पाठक संख्या.... 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा देश भर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं कार्यकर्ताओ द्वारा इस मुश्किल समय में गरीबो की हर संभव मदद भी की जा रही है। इसी क्रम में आज  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की धामपुर कार्यकरिणी ने नगर के प्रमुख चौराहे नगीना चौक पर विभिन्न पेंटिंग बनाकर लोगो को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संदेश दिया।


कोरोना से बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया नारा 2 गज की दूरी सबके लिए जरुरी के साथ ही कोरोना भागेगा, देश बचेगा, हमारी सुरक्षा आपकी सुरक्षा - आपकी सुरक्षा हमारी सुरक्षा आदि जैसी विभिन्न पेंटिंग्स बनाकर नागरिको को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर मौजूद रहे आरएसएस कार्यकर्ताओ ने लोगो से सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन करने, मास्क लगाने व जरुरी कार्य न होने पर घर से न निकलने की अपील भी की। इस अवसर पर कोरोना से बचाव व जागरूक करने हेतु सरकार द्वारा जारी किये गए आरोग्य सेतु एप्प को मोबाइल में रखने व इस एप्प के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गयी। 

इस कार्य में नगर कार्यवाह अनिल कुमार जी, नगर संचालक अनिल जी, नगर शारीरिक प्रमुख प्रखर जी, नगर प्रचार प्रमुख पराग, नगर व्यवस्था प्रमुख श्री लोकेंद्र जी, नवनीत जी, प्रिंस सैनी, जितेंद्र जी, सह संघचालक विकास, शुभम् जी आदि का स्वयं सेवकों का विशेष सहयोग रहा।

न्यूज़ डेस्क से मुख्य सम्पादक संजय कुमार शर्मा। 
Blogger द्वारा संचालित.