नहटौर - अन्य राज्यों व महानगरों से वापस आये 178 प्रवासियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, 14 दिनों तक रहेंगे होम क्वारंटीन
देश के अन्य राज्यों व महानगरों से मजदूरों के आने का क्रम लगातार जारी है। प्रवासी मजदूरों के पहुँचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम इनकी जाँच कर आगामी 14 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रहने की सलाह देकर घर भेज रहे है। नहटौर क्षेत्र के गाँवों व नगर से भी हजारो की संख्या में लोग अन्य प्रदेशो व महानगरों में काम करने जाते है जिनके आना अभी तक जारी है।
आज रविवार को भी मुंबई, गोवा, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, लखनऊ समेत कई राज्यों व महानगरों से 178 प्रवासी मजदूर सीएचसी नहटौर पहुंचे। ये सभी रोजी रोटी की तलाश में अपने घरो से दूर अन्य प्रदेशो व महानगरों में नौकरी अथवा मजदूरी कर अपना पेट पाल रहे थे। कोरोना महामारी के चलते वे प्रतिष्ठान या तो लम्बे समय से बंद पड़े है अथवा इनको नौकरी से हटा दिया गया है जहाँ ये कार्यरत थे।
नहटौर सीएचसी पहुँचने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी की प्रारम्भिक स्वास्थ्य जांच करने के बाद आगामी 14 दिनों तक घर में ही रहने तथा किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धी शिकायत होने पर संपर्क करने की सलाह देते घर भेज दिया। प्रवासियों की स्वास्थ्य जांच करने वाली टीम में डा0 दीपक चौहान, डा0 शुजाउद्दीन, डाॅ0 तरन्नुम अवैस, डा0 सिद्धार्थ राजपूत, रिकांशु राठौर शामिल रहे।
समाचार श्रोत - नहटौर/जिला बिजनौर से संवाददाता अनवार अहमद।