Random Posts

test

संभल - असमौली थाना क्षेत्र में संविदा शिक्षक ने पहले युवती को फिर खुद को गोली मारी


free counter
रविवार सुबह जिला संभल के असमोली थाना क्षेत्र में इंटर कॉलेज में संविदा पर तैनात एक युवक ने धान की रोपाई कर रही 18 वर्षीय युवती को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर घायल कर लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को अमरोहा जनपद के सीएचसी जोया ले गए। दोनों की हालत गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल अमरोहा रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल अमरोहा में भी हालत गंभीर रहने पर युवती को मुरादाबाद के लिए जबकि युवक को मेरठ रेफर कर दिया है। यूपी को लेकर परिजन मुरादाबाद के साईं अस्पताल पहुंची है जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है और बताया गया कि युवक युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था। असमोली थाना क्षेत्र के गांव चकिया निवासी स्वदेश आयु 40 वर्ष पुत्र अमर सिंह रविवार की सुबह 9:30 बजे गांव के बाहर सलारपुर के कमल सिंह के खेत में पहुंचा। यहां चकिया गांव निवासी प्रियंका आयु 18 वर्ष अपने ही गांव की राजवती, मंजू,  शबनम आदि के साथ खेत में धान की रोपाई कर रही थी। स्वदेश बिना कुछ कहे प्रियंका के पास पहुंचा और उसके पेट में गोली मार दी और तुरंत ही उसने खुद के पेट में भी गोली मार ली। दोनों लहूलुहान होकर खेत में ही गिर पड़े। आस पास काम कर रहे अन्य ग्रामीणों व उनके परिजन दोनों को सीएचसी जोया लेकर पहुंचे जहां से अमरोहा रेफर कर दिया गया। स्वदेश के परिजन उसे लेकर मेरठ चले गए हैं उसकी हालत ज्यादा गंभीर है जबकि युवती के स्वजन उसको मुरादाबाद ले आए हैं युवती की स्थिति भी अभी चिंताजनक है।

मौके पर थाना प्रभारी रणवीर सिंह मय फोर्स के पहुंच गए तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह भी पहुंचे। थाना प्रभारी रणवीर सिंह के अनुसार स्वदेश सतुपुरा के इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षक है जबकि वह काफी समय से युवती को परेशान करता था दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात भी सामने आई है उन्होंने बताया कि घायल युवती की बहन से जरूरी जानकारी एकत्रित की गई है अभी तहरीर नहीं मिली है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बताया गया कि युवती ने स्वदेश के पैर पकड़कर गोली न मारने की गुहार भी लगायी और कहा कि चाचा मुझे मत मारो पर स्वदेश ने उसके पेट को निशाना बनाते हुए गोली मार दी। गाँव के रिश्ते में स्वदेश युवती का चाचा लगता है। 

Blogger द्वारा संचालित.