अपराधो पर अंकुश लगाने व अपराधियो के हौसले पस्त कर जेल भेजने के अभियान के तहत जिला पुलिस व प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शेरकोट के गैंगस्टर वकील कुरैशी की 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी बिजनौर रमाकांत पांडेय के निर्देश पर की गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज मंगलवार को धामपुर तहसील अंतर्गत कस्बा शेरकोट पहुँची पुलिस प्रशासन की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे के निर्देश पर शेरकोट पहुंचे एडीएम प्रशासन, अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय कुमार, सीओ अफजलगढ़ सुनीता दहिया और थाना अध्यक्ष शेरकोट अनुज तोमर ने पुलिस बल के साथ गैंगस्टर वकील कुरेशी और उसके साथी शमीम, ईदरीस पर बड़ी कार्रवाई पर कार्रवाई करते हुए उनकी लगभग 20 करोड़ 33 लाख 62 हज़ार 116 रूपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की है।
बताया गया कि यह किसी अपराधी के खिलाफ की गई जनपद की सबसे बड़ी कार्रवाई है। कार्रवाई शेरकोट कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी वकील कुरैशी सहित उसके दो साथियों पर की गई है। पुलिस के अनुसार ये लोग गैंग बनाकर अवैध कामो में लिप्त थे तथा संपत्ति जुटा रहे थे। इन पर कई गंभीर मामलो में मुकदमे दर्ज है। पुलिस व प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के अन्य अपराधियो में खलबली मची हुई है।