Random Posts

test

नहटौर - बारात दिन अथवा रात की रखने को लेकर हुए विवाद के चलते वधू पक्ष नही पहुंचा लग्न रिश्ता लेकर

web counter  अभी तक पाठक संख्या ....
वर व वधु पक्ष बारात दिन की होगी अथवा रात की पर एकमत न होने वधू पक्ष नियत समय पर रिश्ता लेकर नही पहुँचा जिसके चलते वर पक्ष की सारी तैयारियां धरी रह गयी व मानहानि का सामना करना पड़ा। वर पक्ष ने इस संबंध में थाना नहटौर में लिखित तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की हैं।

थाने में दी गयी तहरीर में नगर के मोहल्ला जोशियान निवासी अरुण शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपने पुत्र सार्थक शर्मा का विवाह कस्बा झालू विनोद की पुत्री सोनम के साथ तय किया था। दोनों पक्षो द्वारा 7 दिसंबर को रात्रि में बारात लाने पर सहमत हुए थे। वधू पक्ष द्वारा परम्परा अनुसार लग्न रिश्ता लेकर पहुंचने की तिथि भी 23 नवंबर तय की गई थी। इस बीच लग्न रिश्ते से पूर्व की जाने वाली तमाम रस्मे गोद भराई आदि भी उक्त शर्तो के साथ ही निपटा दी गयी थी। वर पक्ष की ओर से दी तहरीर में कहा गया है कि उन्होंने अपने तमाम रिश्तेदारों को उक्त नियत तिथियों के निमंत्रण पत्र भी भेज दिए है। इसी के साथ कार्यक्रमो के लिए बाजे आदि वालो को बयाना भी दिया जा चुका था।

इसके बाद अचानक वधू पक्ष रात्रि के स्थान पर दिन में बारात लाये जाने को लेकर अड़ गया। वर पक्ष ने बताया कि निमंत्रण पत्र आदि भी वितरित किये जा चुके है परन्तु वधू पक्ष टस से मस नही हुआ और नियत तिथि पर लग्न रिश्ता लेकर नही पहुंचा। वधू पक्ष के इस कृत्य के चलते वर पक्ष ने आर्थिक व मानहानि होने का हवाला देते हुए गोद भराई आदि में दिए गए लाखो रुपये की कीमत के आभूषण व नकदी भी अभी उन्ही के पास बताई है।

वर पक्ष ने अपनी मान व आर्थिक हानि को दृष्टि गत रखते हुए वधू पक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
Blogger द्वारा संचालित.