
बीती रात लगभग 8 बजे एन० एच०-74 (धामपुर - नगीना मार्ग) पर सारंगा कान्वेंट स्कूल के पास अज्ञात वाहन की भिड़ंत मे एक बाइक पर सवार दो शिक्षकों की उस समय मौत हो गई। जब वह विधान परिषद के चुनाव प्रचार के दौरान नगीना से वापस धामपुर लौट रहे थे। इस घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त विवरण के अनुसार आर०एस०एम० इंटर कॉलेज धामपुर में विज्ञान शिक्षक के पद पर कार्यरत 50 वर्षीय सहदेव सारथी तथा आर०एस०पी० इंटर कॉलेज स्योहारा में अंग्रेजी शिक्षक पद पर कार्यरत 45 वर्षीय प्रदीप कुमार शनिवार की रात 8:00 बजे नगीना से बाइक पर सवार होकर धामपुर वापस आ रहे थे। बताया जाता है कि जब वह सारंगा कान्वेंट स्कूल के निकट पहुंचे तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों शिक्षकों की मौत हो गई। इस रोड पर गस्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग ने बाइक सवार शिक्षकों की जब तलाशी ली तो उनके पास से आधार कार्ड में मोबाइल फोन मिला जिस पर उन्होंने कॉल करके परिजनों को सूचित किया पुलिस ने रात में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेज दिया। इस घटना से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार आर एस एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओपी यादव अनिल देवरा विजय पाल सिंह पुष्पराज सिंह मुकेश कुमार राजेंद्र सिंह आदि ने शिक्षकों की असामायिक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी है अज्ञात वाहन सवार फरार है।