Random Posts

test

नहटौर - न्याय की लड़ाई लड़ने को लिया प्रण हुआ पूरा, कल दाढ़ी व बाल कटवाएंगे पंकज दक्ष

free counter अभी तक पाठक संख्या ....
आज शादीपुर में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बिजनौर के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डाक्टर सुशील कुमार दक्ष जी का भव्य स्वागत हुआ... स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रभारी पंकज कुमार दक्ष, श्रीमती इन्द्रेश दक्ष, कुमारी चारू दक्ष, ब्रहामण समाज के युवा नेता पंडित डाक्टर हरिओम दत्त शर्मा , राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बिजनौर के युवा जिलाध्यक्ष डाक्टर ए. के.दक्ष , महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्षा डाक्टर मनीषा दक्ष आदि ने पंकज कुमार दक्ष के आवास पर फूल माला पहनाकर एवं गुड्डा देकर स्वागत किया |  

इस मौके पर राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ बिजनौर के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर सुशील दक्ष ने कहा कि जनपद बिजनौर में समाज को गति देने एवं समाज की पीड़ा को हरने वाले एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले ओर समाज की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने वाले पंकज कुमार दक्ष ही एक ईमानदार और कर्तव्य निष्ठावान व्यक्ति हैं और प्रजापति समाज के एवं पिछड़े समाज के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाले हमारे समाज के होनहार व्यक्ति श्री पंकज दक्ष जी है | 

उन्होंने बताया कि डाक्टर सुशील दक्ष ने कहा कि श्री पंकज कुमार दक्ष जी पर नगीना लोकसभा के भाजपा तत्कालीन सांसद डाक्टर यशवंत सिंह ने 13 जुलाई 2017 को स्वयं सांसद जी ने एससीएसटी एक्ट ओर आईटी एक्ट का झूठा मुकदमा दर्ज का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया था | उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अधिकारियों, भाजपा के पदाधिकारियों मीडिया कर्मियों, समाज के सम्मानित व्यक्तियों ने ओर तत्कालीन पुलिस अधीक्षक श्रीमान अतुल शर्मा, प्रभाकर चौधरी ने उक्त झूठे मुकदमें से निर्दोष पंकज कुमार दक्ष प्रजापति को निजात दिलाई और जेल नही जाने दिया | उन्होंने बताया कि न्याय विभाग में भी उक्त हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमें में निर्दोष पंकज कुमार दक्ष को न्याय मिला | 

उन्होंने दो टूक कहा कि पंकज कुमार दक्ष को हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमें में न्याय मिला ओर असत्य पर सत्य की जीत हुई है | उन्होंने बताया कि जनवरी 2018 से उक्त झूठे मुकदमें से न्याय की लड़ाई लड़ने में अपनी दाढ़ी  - बाल रोक लिए थे कि जब तक मुझ निर्दोष को न्याय नहीं मिलता तबतक मैं दाढ़ी बाल नहीं बनवाऊँगा | लेकिन वो शुभ दिन कल अब आ गया है कल 30 नवंबर 2020 दिन सोमवार को गंगा स्नान वाले दिन पंकज कुमार दक्ष अपने ऊपर हरिजन एक्ट के झूठे मुकदमें के रूके हुए बालों को बनवा रहे हैं | उधर हरिजन एक्ट एवं आईटी एक्ट के झूठे मुकदमें से पीड़ित पंकज कुमार दक्ष ने कहा कि श्रीसत् गुरूदेव भगवान जी की असीम कृपा से और न्याय प्रिय अधिकारियों एवं संघ के अधिकारियों, भाजपा के पदाधिकारियों और मीडिया के सर्वश्रेष्ठ भाईयों और समाज के शुभचिन्तको की भी असीम कृपा से न्याय मिला है और न्याय विभाग ने भी न्याय दिया है।
Blogger द्वारा संचालित.