Random Posts

test

बिजनौर - घने कोहरे के चलते हुई दो बसों की टक्कर में 1 में लगी आग, 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल

newsindia17
web counter अभी तक पाठक संख्या ....
सर्दी के मौसम में रोजाना सुबह शाम छा जाने वाला कोहरा अब काल बनकर टूट रहा है। कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में रोजाना इजाफा हो रहा है और लोग काल के गाल में समा रहे है।

आज रविवार की सुबह जब लोग जागे भी नहीं थे घने कोहरे के चलते बिजनौर के दिल्ली पौड़ी हाईवे पर दो बसों के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में एक बस में आग लग गयी। घने कोहरे के चलते थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली पौड़ी हाईवे पर स्थित बिजनौर पब्लिक स्कूल के सामने किरतपुर रोड पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस पंजीकरण संख्या  यूपी 15 बीटी 9121 व उत्तराखंड रोडवेज बस पंजीकरण संख्या  यूके 07 एफए 2049 की आमने सामने  टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में दोनों बसो मे सवार 1 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी रमाकांत पांडे व पुलिस अधीक्षक डा 0 धर्मवीर सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया। 

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पहुंचे जिला अधिकारी रमाकांत पांडे और एसपी डॉ धर्मवीर सिंह व अन्य अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा बीच रास्ते में खडे दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया।


Blogger द्वारा संचालित.