Manipur Corona Update Last 24 Hours : मणिपुर में दूसरी लहर में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 592 नए मामले, अब तक 1150 ने तोड़ा दम https://ift.tt/3y9minr
इंटरनेट डेस्क। नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर में कोरोना दूसरी लहर के कारण बढ़ रहा है।राज्य में बीते 24 घंटे में आज बुधवार को कोरोना वायरस के 592 नए रोगी मिले हैं। वहीं इस अवधि में 494 लोगों को रिकवर किया गया है। 9 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है।
COVID19 | Manipur reports 592 new cases, 9 deaths and 494 recoveries today; the recovery rate in the state is 89.73% pic.twitter.com/sXFjNzQ1pH
— ANI (@ANI) June 30, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी मणिपुर स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक मणिपुर में1150 लोग दम तोड़ चुके हैं। वहीं राज्य में अब तक62628 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
राज्य में एक्टिव केस की संख्या अभी भी 6012 है। रिकवरी रेट 89.73 है। 69790 लोग अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।