Andhra Pradesh Corona Update Last 24 Hours : आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1,115 नए मामले मिले, 19 मरीजों की मौत, एक्टिव केस साढ़े 14 हजार से ज्यादा
इंटरनेट डेस्क।देशभर के कई राज्यों में अब कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। आंध्र प्रदेशमें बीते 24 घंटे में आज मंगलवार कोकोरोना वायरस के1,115 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,265मरीजों को रिकवर किया गया है। सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी साढ़े 14 हजार के पार है। वहीं कोरोना संक्रमण से राज्य में 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Andhra Pradesh reports 1,115 new #COVID19 cases, 1,265 recoveries and 19 deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 31, 2021
Active cases: 14,693
Total recoveries: 19,85,566
Death toll: 13,857 pic.twitter.com/DTLnKMb7H5
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारीआंध्र प्रदेशस्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, आंध्र प्रदेशमें कोरोना वायरस से अब तक करीब13,857 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक19,85,566 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या14,693 है।
राज्य में सर्वाधिक केस चित्तूर जिले में मिले हैं। यहां 210 कोरोना रोगी पाए गए हैं। वहीं ईस्टगोदावरी जिले में 74नए रोगी मिले हैं। नेल्लोर में 120 नए रोगी मिले हैं।