पंजाब पुलिस को तरनतारन जिले से बड़ी कामयाबी, अति कट्टरपंथी आतंकवादी सरूप सिंह को किया गिरफ्तार, दो जिंदा चीनी हैंड ग्रेनेड भी बरामद
इंटरनेट डेस्क। पंजाब पुलिस को आज मंगलवार कोतरनतारन जिले में एक बड़ी कामयाबी मिली है। दरअसल इस इलाके में पिछले कई दिनों से कट्टरपंथी समूहों के सक्रिय होने के मामले लगातार सामने आ रहे थे। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान को तेज कर दिया था। आज मंगलवार कोपंजाब पुलिस ने तरनतारन के गांव जोहल धई वाला गांव के एक अति कट्टरपंथी आतंकवादी सरूप सिंह को गिरफ्तार किया है। साथ ही इसके पास से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड भी बरामद किये हैं।
Punjab Police arrested a highly radicalised operative identified as Saroop Singh of village Johal Dhai Wala in Tarn Taran, linked with foreign-based terrorist entities, thwarting another possible terrorist attack. 2 live Chinese-made P-86 mark hand grenades recovered: DGP Punjab pic.twitter.com/zZ677EYxVz
— ANI (@ANI) August 31, 2021
एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, पंजाब पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए तरनतारन जिले गांव जोहल धई वाला में तलाशी ली जिसके बाद पुलिस ने यहां से एक कट्टरपंथी को पकड़ लिया है।अति कट्टरपंथी आतंकवादी की पहचान सरूप सिंह के रूप में हुई है।जो एक और संभावित आतंकवादी हमले को विफल करने के लिए विदेश स्थित आतंकवादी संस्थाओं से जुड़ा हुआ है
साथ ही पंजाब पुलिस ने उससे पास से2 जिंदा चीनी निर्मित P-86 मार्क हैंड ग्रेनेड भी बरामद किये हैं। दोनों हैंड ग्रेनेड को सुरक्षित रखवा दिया गया है। पंजाब पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें खाली मैदान वाली जगह पर डिफ्यूज किया जाएगा।