Random Posts

test

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कश्मीर दौरे पर पहुंचे, मीडिया से बातचीत में बोले - कश्मीर में लोगों की सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र और सशक्त व मज़बूत हुआ

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा अध्यक्ष और राजस्थान के कोटा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद ओम बिरला ने आज रविवार को कश्मीर का दौरा किया।राजधानी श्रीनगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया बहाल हुई है। पंचायत, बीडीसी और डीडीसी के चुनाव हुए हैं। सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र और सशक्त और मज़बूत हुआ है। ओम बिरला ने कश्मीर से पहले केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का भी दौरा किया था।

J&K: Lok Sabha Speaker Om Birla visited Kashmir, earlier today

"Kashmir is our dignity. People of Kashmir are welcoming a large number of visitors & tourists here. I hope more international tourists visit the Union Territory soon," he said pic.twitter.com/ppAC81qxJL

— ANI (@ANI) August 29, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, कश्मीर के दौरे के दौरान आज रविवार को ओम बिरला ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कियहां 13 से ज्यादा संसदीय समितियां आई हैं। अनुमानित 300 सदस्यों ने लद्दाख और कश्मीर का दौरा किया है। उन कमेटियों ने यहां कई मुद्दों पर चर्चा की है। जनता और जनप्रतिनिधियों से मिले हैं। उस चर्चा और संवाद से जो मंथन निकलेगा उससे लद्दाख और कश्मीर की जनता का कल्याण होगा।

Blogger द्वारा संचालित.