Himachal Pradesh Corona Update Last 24 Hours : हिमाचल प्रदेश में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 123 नए रोगी मिले, 186 को किया गया रिकवर
इंटरनेट डेस्क।हिमाचल प्रदेश मेंआज रविवार कोकोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में123 नए मामले आए हैं। वहीं इस अवधि में करीब 186 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से हिमाचल में बीते 24 घंटे में एक व्यक्तिकी मौत हुईहै। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या सतरह सौ से ज्यादा है। राजधानी शिमला में 13नए रोगी मिले हैं।
Himachal Pradesh reports 123 new #COVID19 cases, 186 recoveries and one death in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 29, 2021
Active cases: 1,750
Total recoveries: 207,899
Death toll: 3,576 pic.twitter.com/vmOky2lOiR
एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा जारी हिमाचल प्रदेशस्वास्थ्यविभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक हिमाचल प्रदेश में मरने वालों की संख्या3,576 हो गई है। हिमाचल प्रदेश में अब तक 207,899लोगों कोरिकवर किया जा चुका है।
वहीं हिमाचल प्रदेशमें कोरोना से बीते 24 घंटे में करीब 4545 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या कुल1,750 है। सर्वाधिक 35 रोगी मंडी जिले में मिले हैं।