Random Posts

test

देशभर में कोरोना वायरस से बीते 24 घंटे में 378 लोगों की मौत, 18,870 नए केस सामने आये, देशभर में अब तक करीब साढ़े चार लाख लोगों की कोरोना से मौत

इंटरनेट डेस्क। देशभर मेंआज बुधवार कोकोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटे में 18,870 नए रोगी मिले हैं।वहीं इस अवधि में करीब 28,178 लोगों को रिकवर किया गया है। कोरोना संक्रमण से देशभर में बीते 24 घंटे में 378 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामले देशभर में करीब दो लाख 82 हजार से ज्यादा हैं।

India reports 18,870 new #COVID19 cases, 28,178 recoveries, and 378 deaths in the last 24 hrs as per Union Health Ministry

Total cases 3,37,16,451
Total recoveries 3,29,86,180
Death toll 4,47,751
Active cases 2,82,520

Total vaccination 87,66,63,490 (54,13,332 in last 24 hrs) pic.twitter.com/bZ0aM3U6lX

— ANI (@ANI) September 29, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वाराजारी के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक देशभर में मरने वालों की संख्या4,47,751 हो गई है। वहीं अब तक देशभर में करीब 3,29,86,180 लोगों कोरिकवर किया जा चुका है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या देशभर में2,82,520 है।

देशभर में कोरोना वायरस को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी प्रभावी तरीके से अपनाई जा रही हैं। अब तक87,66,63,490 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है। वहीं बीते 24 घंटे में करीब54,13,332 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

Blogger द्वारा संचालित.