Random Posts

test

Bihar Panchayat Chunav 2nd Phase : बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत 6 पदों पर मतदान शुरू, 76279 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत, 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग

इंटरनेट डेस्क।बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं। बिहार में आज9686 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।सोमवार को दूसरे चरण के प्रचार का शोर थम गया था।दूसरे चरण के चुनाव में छह पदों के लिए 76279 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी हैं।

Bihar: People queue up at a polling booth in Gaya's Tikri and Guraru as they cast their vote in the second phase of panchayat polls in the state today. pic.twitter.com/XtEI5XpGlA

— ANI (@ANI) September 29, 2021

एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, बिहार केगया ज़िले के टिकरी और गुरारू में दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गयाहै। मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं।

गौरतलब है कि आज बुधवार को 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदाता अपने प्रत्याशी का चुनाव करने के लिए मतदान कर रहे हैं। मतदान के लिए बिहार में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया है। हजारों की संख्या में सुरक्षाबलों के जवानों को मतदान केंद्रों पर तैनात किया गया है।

Blogger द्वारा संचालित.