आज रविवार की सुबह नहटौर -हल्दौर मार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई रिक्शा में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार की सुबह नगर के मौहल्ला लाल बाग का निवासी शहजाद पुत्र नसीम आयु 30 वर्ष अपने भांजे समीर पुत्र असलम आयु 23 वर्ष के साथ किसी काम से ई-रिक्शा द्वारा हल्दौर जा रहा था। जब ई रिक्शा हल्दौर रोड स्थित बिजली घर के पास पहुंचा तब ही एक तेज रफ़्तार अज्ञात रोडवेज बस ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में ई रिक्शा सवार शहजाद व असलम गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान शहजाद की मौत हो गई। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ समीर पुत्र असलम उपचाराधीन है। पुलिस ने शहजाद के शव को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।
अभी तक पाठक संख्या |