Mumbai : क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को तो जमानत मिल गई...लेकिन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में...पत्नी क्रांति रेडकर ने बताया तीन लोगों ने इस तरह की घर की रेकी?
इंटरनेट डेस्क। क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रहे एनसीबी मुंबई के जोनल अधिकारी समीर वानखेडे़ और महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक के बीच लगातार जंग चल रही है। ड्रग्स एंगल की जांच करते-करते एनसीबी के अधिकारी समीर वाखेड़े की ही जांच पड़ताल की जाने लगी। एनसीपी के मंत्री नवाब मलिक ने उनके ऊपर फर्जीवाड़े के आरोप लगाए। वहीं उनके धर्म को लेकर भी टीका - टिप्पणी की। अब जहां आर्यन खान को जमानत मिलने के साथ ही जहां क्रूज ड्रग्स मामला शांत पड़ गया वहीं समीर वानखेड़े की जांच अभी भी जारी है।
वहीं समीर वानखेड़े के परिवार की सुरक्षा भी बड़ा प्रश्न बन गई है। क्योंकि कई तरह अनैतिक गतिविधियां इस दौरान उनके घर के आसपास हो रही है। इस मामले में आज रविवार कोराष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के आवास पर उनसे मुलाकात की।
वहीं समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर वानखेड़े ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा किसमीर वानखेड़े और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा खतरे में है। कुछ दिन पहले तीन लोगों ने घर की रेकी की थी। हम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराएंगे। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।