Random Posts

test

नहटौर - जहरखुरानी गिरोह का शिकार बने ई रिक्शा चालक की मौत से मचा हड़कंप


जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुए थाना क्षेत्र के ग्राम बैरमबाद गढ़ी निवासी ई रिक्शा चालक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। ई रिक्शा चालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 


थाना क्षेत्र के ग्राम बैरमाबाद गढ़ी का निवासी गफ्फार पुत्र अल्लादिया ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। आज शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे गफ्फार ई रिक्शा लेकर हल्दौर चौराहे पर खड़ा था। यहाँ पहुँचे एक व्यक्ति ने उससे धामपुर थाना  क्षेत्र के जैतरा के पास चलने के लिए बुकिंग की। दोपहर करीब एक बजे गफ्फार के परिजनों के पास धामपुर पुलिस का फोन आया की बुजुर्ग नशे की हालत में जैतरे के निकट सड़क किनारे खंदक में पड़ा मिला है। बताया गया कि गफ्फार को धामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर धामपुर पहुँचे परिजन  गफ्फार की हालत नाजुक देखते हुए बिजनौर ले गए जहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई।


चिकित्सक ने बताया कि गफ्फार को नशा सुंघाया गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गफ्फार की  ई रिक्शा, नकदी व मोबाइल भी गायब है। गफ्फार का शव गाँव पहुँचने पर रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक गुलाम साबिर सिद्दीक़ी, अध्यक्ष सलीम सिद्दीक़ी, जावेद जाट, असद फारुकी, अतीक अहमद, अमीर अहमद, खुर्शीद चव्वा, मो राशिद आदि ने घर पहुचकर शोकाकुल परिवार को दिलासा दिया। पदाधिकारियो ने पुलिस से जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने की मांग की।

visitor counter
अभी तक पाठक संख्या 


Blogger द्वारा संचालित.