धामपुर - ब्राह्मण समाज ने मालवीय चौक पर बनाये जा रहे शौचालय निर्माण पर रोक लगाने हेतु उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
गत 12 नवम्बर को धामपुर के नहटौर चौक पर स्थापित की गयी पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया था। इस चौक को पंडित मदन मोहन मालवीय चौक के नाम से जाना जाता रहा है परन्तु कल यहाँ स्थापित की गयी पुलिस चौकी को प्रयास चौकी का नाम दिया गया था। इसको लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त व्याप्त हो गया था।
उक्त सन्दर्भ में पुलिस क्षेत्राधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को सौंपकर माँग की गयी थी कि धामपुर -नहटौर रोड स्थित तिराहे का नाम पंडित मदन मोहन मालवीय चौक होना चाहिए क्योकि इस चौक को गत कई वर्षो से मालवीय चौक ही कहा जाता है। ज्ञापन में कहा गया था कि कल 12 नवंबर को मालवीय जी के पुण्यतिथि के दिन स्थापित की गयी पुलिस चौकी का नाम प्रयास चौकी रखा गया है जिसे पंडित मदन मोहन मालवीय जी का अपमान हुआ है। ज्ञापन में सूबे के मुख्यमंत्री के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश है कि पुलिस चौकियों का नामकरण महापुरुषों के नाम पर किया जाए मगर उसके बाद भी इस चौकी का नाम एक निजी संस्था के नाम पर रखा गया है। अब इस चौकी के पास ही पुलिसकर्मियों के लिए शौचालय बनाये जाने हेतु नींव खोदे जाने को लेकर ब्राह्मण समाज में आक्रोश व्याप्त है। श्री ब्राह्मण सभा समिति ने आज इस सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी विजय तोमर को दिए गए ज्ञापन में शौचालय निर्माण को पूर्णतया अवैधानिक बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि धामपुर - नहटौर मार्ग मालवीय चौक पर शौचालय हेतु नींव खोदा जाना नियम विरुद्ध है व इसको लेकर ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है। इस कार्य पर तुरंत रोक लगाई जाए। ज्ञापन देने वालो में विनेश शर्मा, योगेश शर्मा, विकास शर्मा, नन्हे शर्मा, ध्रुव वशिष्ठ, आयुष शर्मा, दीपांशु शर्मा, लवी शर्मा, शिवांश शर्मा, विवेक शर्मा, आकाश शर्मा, सचिन पंडित आदि शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |