नहटौर - भाजपा किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित किसान सम्मलेन में वक्ताओं ने बताई भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ
आज सोमवार को नहटौर डिग्री कॉलेज के प्राँगण में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा बिजनौर के तत्वाधान में किसान का सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी, विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष खेल सिंह राजपूत ने व संचालन भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुधीनद्र चौधरी ने किया। किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर ने कहा कि आज से पहले किसी भी सरकार ने किसान के बारे में इतना नहीं सोचा जितना भाजपा सरकार ने काम किया है। उन्होंने उदाहरण स्वरूप बताया कि किसान पहले रात में अपने खेतों को पानी लगाने जाता था परंतु जब से भाजपा सरकार आई है किसान दिन में ही अपनी फसल की सिंचाई कर रहा है। बिजली के ट्रांसफार्मर फुंक जाने पर कई-कई महीने ट्रांसफार्मर को बदलवाने में लग जाते थे लेकिन आज 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर किसान को मिल जाता है। उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब मजदूर बेसहारा लोगों को गैस के सिलेंडर दिलवाए, कोराना काल से अब तक गरीबों को फ्री राशन दिया जा रहा है जिससे प्रदेश के अंदर कोई भी व्यक्ति भूखा ना सो पाए। गन्ने के भुगतान को लेकर राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी ने बताया कि अधिकतर मिलो ने पुराना भुगतान देकर नया भुगतान भी शुरू कर दिया है लेकिन जिस मिल ने अभी तक पिछले वर्ष का बकाया भुगतान नहीं किया है उस पर कार्यवाही की जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा विधायक नहटौर ओम कुमार ने बताया कि भाजपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है भाजपा ने भयमुक्त समाज देने का वायदा किया था सो आज पूरा किया। आज बहन बेटी सरेआम कहीं भी जाए कोई गुंडा उसकी तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। भाजपा के शासन में गुंडाराज खत्म हुआ है और रामराज्य का सुशासन प्रदेश में चल रहा है।
सम्मेलन में भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बालवीर क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मिक भाजपा के जिला महामंत्री भूपेंद्र बॉबी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री शोभित त्यागी, धामपुर विधायक अशोक राणा, हल्दौर ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह, नहटौर ब्लॉक प्रमुख राकेश चौधरी, ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद बिजनौर कुंवर भारतेंद्र सिंह, संग्राम सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
अभी तक पाठक संख्या |