आज शुक्रवार को जिला बिजनौर के नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक घटना ने हर किसी के मन को झकझोरकर रख दिया। सरकारी व्यवस्था की लापरवाही के चलते यहाँ ट्रेन के भीतर एक मासूम की उपचार के अभाव में मौत हो गई।
प्राप्त जानकरी के अनुसार बिहार के मधुबनी निवासी गंभीरा देवी अपनी पुत्र रितु मिश्रा व उसके तीन बच्चो के साथ स्यालदाह एक्सप्रेस से सफर कर रही थी। ट्रेन के एस4 कोच में सवार रितु के डेढ़ माह के बच्चे की लगभग 5 बजकर 45 मिनट पर सहारनपुर स्टेशन क्षेत्र में तबियत ख़राब हो गयी। रितु मिश्रा के अनुसार सहयात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन पर सूचना दी, परन्तु सहारनपुर नजीबाबाद तक कोई मेडिकल सुविधा उन्हें नहीं मिली। नजीबाबाद स्टेशन पर पहुँचने पर आरपीएफ की मदद से मासूम को निजी चिकित्सक को दिखाया गया। चिकित्सक ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान स्यालदाह एक्सप्रेस सुबह 7:19 बजे से 7:40 बजे तक नजीबाबाद जंक्शन पर ठहरी रही। बाद में रेलवे कर्मचारियों व आरपीएफ ने परिजनों के सहयोग से मालन नदी पर मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया तथा परिजनो के अकाल तख़्त एक्सप्रेस द्वारा गंतव्य पर पहुँचने की व्यवस्था की गयी।
अभी तक पाठक संख्या |