नहटौर - थाना परिसर मे आयोजित सभा मे प्रभारी निरीक्षक ने मुस्लिम धर्म गुरुओं को दी शासन के दिशा निर्देशों की जानकारी
आगामी त्यौहार ईद व अलविदा जुम्मा के मौके पर नमाज के लिए शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराने हेतु आज उलेमाओ व मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदारों की एक सभा कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
सभा के दौरान प्रभारी निरीक्षक ने शासन के द्वारा जारी दिशानिर्देशों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि अलविदा जुम्मा व ईद की नमाज मस्जिद व ईदगाह परिसर में ही होगी। किसी भी स्थिति में नमाज मस्जिद परिसर अथवा ईदगाह परिसर के बाहर नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि इस आदेश का पालन नहीं होने पर सम्बंधित ईदगाह व मस्जिद की कमेटी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभा मे उपस्थित रहे उलेमाओ व अन्य गणमान्यों से नमाज मस्जिद व ईदगाह परिसर में ही करने की अपील की। सभा मे उपस्थित रहे उलेमाओ व गणमान्यों ने भरोसा दिलाया कि जुम्मा अलविदा व ईद की नमाज शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही होगी। उन्होंने कहा कि नगर में ईद की नमाज सादिकाबाद मार्ग स्थित कदीमी ईदगाह व बाइपास स्थित मरकजी ईदगाह सहित मौहल्ला नौधा स्थित साहेबान व जामा मस्जिद में होती है। उन्होंने कहा कि नगर की आबादी पूर्व की अपेक्षा कई गुना बढ़ चुकी है व आसपास के जिन ग्रामीण क्षेत्रो में ईद की नमाज नही होती है वहाँ के लोग भी यही की ईदगाहों में नमाज के लिए आते है। इस कारण दोनों ईदगाहों में स्थान नही मिल पाता और नमाजियों की भीड़ सड़क तक आ जाती है। इस बार शासन के दिशा निर्देशों के चलते ये नही हो सकेगा इसलिये हम लोगो से अपनी क्षेत्रीय मस्जिदों में ही नमाज के लिए कहेंगे।
सभा मे मुख्य रूप से चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, जमीयत के नगर सदर कारी मोहम्मद हारून, मौलाना नफीस कासमी, हाजी आफाक सिद्दीकी, खुर्शीद आलम अंसारी, हाफिज सत्तार, मुफ़्ती अथर, डा० परवेज, सभासद हाजी शाह आलम, शमीम अंसारी, नबील अहमद, मेहरबान अंसारी आदि सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद रहे।
अभी तक पाठक संख्या |