नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव में कुछ दबंगो ने खेत की सिंचाई करने गए एक युवक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों द्वारा घायल को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित युवक के भाई ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
प्राप्त जानकरी के अनुसार आज शनिवार की शाम लगभग 5 बजे थाना क्षेत्र के गाँव फुलसन्दा का निवासी बिल्लू पुत्र राजवीर अपने खेत की सिंचाई करने गया था। उसने अपना ट्यूबवेल चलाया और खेत के लिए पानी सरकारी नाली में छोड़ दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे गाँव के ही एक युवक ने नाली में ट्रेक्टर खड़ा कर दिया और बिल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी। पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया गया है कि इसी दौरान एक बोलेरो कार में सवार गाँव के ही दो अन्य लोग भी वहाँ पहुंचे और बिल्लू को बार बार कार की टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बिल्लू को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई संदीप ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने की माँग की है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जाँच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |