Random Posts

test

आदमपुर - हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर झुलसा संविदाकर्मी, परिजनों ने एसएसओ पर लगाया लापरवाही का आरोप

आदमपुर - हाईटेंशन करंट की चपेट में आकर झुलसा संविदाकर्मी, परिजनों ने एसएसओ पर लगाया लापरवाही का आरोप
इनसेट में पीड़ित जितेंद्र 
जनपद अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर संविदाकर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। परिजनों ने उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। लाइनमैन की हालत अभी भी नाजुक बताई गयी है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सांथलपुर का निवासी जितेंद्र, नंगला खादर स्थित हाईडिल उपकेंद्र पर संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। परिजनों ने बताया कि गत रात्रि जितेंद्र को एसएसओ ने पशुआ नंगला में 11 केवीए की लाइन में आये फाल्ट को सही करने भेजा था। जितेंद्र के पोल पर चढ़ने के बाद लाइन में करेंट छोड़ दिया गया। इस करंट की चपेट में आकर जितेंद्र बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुँचे परिजनों ने गंभीर रूप से झुलस चुके जितेंद्र को ढबारसी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहाँ आज सोमवार सुबह चिकित्सको ने जितेंद्र की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। 


दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है। परिजनों का कहना है कि शटडाउन लेने के बाद करंट आने के पीछे अधिकारी की लापरवाही साफ़ दिखाई दे थी है। 

SoftSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या 

 

Blogger द्वारा संचालित.