सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर के सिधरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों को आतकंवादियों के आने की सूचना मिली थी। सूचना के मिलते ही की टीम ने सुरक्षाबलों अपनी घेराबंदी शुरू कर दी और आतकंवादियों को भी आत्मसमर्पण करने को भी कहा पर आतकंवादियों ने उनकी बात नहीं सुनी और उल्टा गोलीबारी करना शुरू कर दिया। जिसमें लगभग तीन या चार आतंकवादी मरे भी गए हैं। ये आतंकवादी एक ट्रक पर सवार होकर आए थे, इस इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है |
भारी मात्रा में मिला गोला-बारूद और विस्फोटक :-
आतंकी ट्रक से नगरोटा जा रहे थे। और उनकी ट्रक में भारी मात्रा में गोला-बारूद और विस्फोटक भी भरा हुआ था। कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में ग्रेनेड हमला भी हुआ था। अभी हुई इस मुठभेड़ के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गयी है। और सिधरा मार्ग पर होने वाली आवाजाही पर भी पाबन्दी लगा दी। साथ ही तलाशी अभियान भी जारी कर दिया है।
जम्मू में जारी MHA अलर्ट ,आज होगी हाई लेवल बैठक:-
बीते कुछ दिनों में भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी ने एक के बाद एक अलर्ट भी जारी करे है।और जम्मू कश्मीर में आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा की सदिशों का भी खुलासा किया है | आज हुए आतंकवादी हमले में भी लगभग 3 या 4 आतंकवादी मरे गए है। जिसको देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आज शाम को एक अहम बैठक भी बुलाई है | इस मीटिंग के अंदर CRPF,BSF के कुछ अधिकारी जम्मू कश्मीर के कुछ पुलिस अधिकारी, IB चीफ और रॉ चीफ के साथ ही MHAके अधिकारियो के साथ साथ उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मीटिंग में भाग लगे। इस मीटिंग में आतंकवादी गतिविधियों से कैसे देश की सुरक्षा की जाये इस बात पर भी चर्चा होगी।
Jammu Kashmir, Jammu Kashmir News, Jammu Kashmir Terrorist Encounter, Jammu terrorist encounter, Sidhra encounter