कल रविवार की देर शाम हीमपुर दीपा क्षेत्र के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक वन चौकीदार के पद पर दैनिक मजदूर था। शव दो से तीन दिन पुराना लगता है। परिजनों ने बताया कि चौकीदार गत दो दिनों से घर नहीं पहुँचा था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगरूप सिंह आयु 50 वर्ष पुत्र लल्लू सिंह, निवासी ग्राम ढोलकपुर, थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा लगभग दो वर्षो से सलेमपुर खादर के जंगल में दैनिक मजदूरी पर चौकीदारी कर रहा था। कल रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने उसका रक्तरंजित शव जंगल में पड़ा देखा। शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया व थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा राम प्रताप सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल से व मोबाइल बरामद किया है। शव के नाक व कान से खून निकला हुआ था व शरीर पर चोटों के निशान थे।
मृतक के पुत्र ने शव की शिनाख्त की। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसके पिता गत 2 दिनों से घर नही आये थे। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है तथा घटना के जल्द खुलासे की मांग की है। सीओ चाँदपुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |