Random Posts

test

चंदौसी - उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल ने की निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की माँग

newsindia17

प्रतिवर्ष शैक्षिक सत्र शुरू होने के साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी शुरू हो जाती है और इसका खमियाजा अभिभावकों को भुगतना पड़ता है। प्रतिवर्ष निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए अभिभावक व अन्य संगठन तमाम तरह के विरोध प्रदर्शन करते है और अधिकारियो को ज्ञापन देते है मगर नतीजा कुछ नहीं निकलता। 


इसी क्रम में आज सोमवार को नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय (अन्नू) के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्र हुए अखिल भारतीय युवा उद्योग व्यापार मंडल के युवा पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर एक ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी राकेश धामा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्कूलों द्वारा मनमर्जी से शुल्क बढ़ाये जाने व प्रतिवर्ष पाठ्क्रम बदले जाने के कारण अभिभावकों को शोषण हो रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापार मंडल इस विषय पर कई बार पूर्व में भी अपना विरोध दर्ज करा चुका है। व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय (अन्नू) ने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालको की एक बैठक बुलाई जाए तथा प्रतिवर्ष शैक्षिक सत्र में नए नियम लागू न करने की हिदायत दी जाए। 


इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री शाह आलम मंसूरी, विक्की रस्तौगी, जावेद मलिक, अनूप ठाकुर, राशिद अंसारी, मुजीब, नीशू शर्मा, राजा कुरैशी, राजीव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।   

best free website hit counter
अभी तक पाठक संख्या 
Blogger द्वारा संचालित.