बिजनौर - वरिष्ठ पत्रकार अकील अहमद किये गए परिवर्तन मीडिया ग्रुप के राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 28, 2023

बिजनौर - वरिष्ठ पत्रकार अकील अहमद किये गए परिवर्तन मीडिया ग्रुप के राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत

www.newsindia17.com

वरिष्ठ पत्रकार कवि/ शायर मास्टर अकील अहमद निवासी शेरकोट को संगठन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र जी ने परिवर्तन मीडिया ग्रुप का राष्ट्रीय प्रभारी मनोनीत किया गया है।


अकील अहमद को संगठन के प्रति लगन और पत्रकार के हितों मे जजबे  को देखते हुए  जिम्मेदारी सौंप गई है आशा व्यक्त की है कि पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। मास्टर अकील अहमद ने परिवर्तन मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष नरेंद्र जी का आभार व्यक्त किया और अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी में निष्ठा पूर्वक निभाने का वचन दिया गायक में कार्य करने की आश्वासन देते हुए पत्रकारों से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मिशन पत्रकारिता करने का आह्वान किया। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या