अफजलगढ़ - दहेज़ की माँग पूरी ने होने पर दिया तीन तलाक, अब बना रहा देवर से हलाला कराने का दबाब, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, दिसंबर 28, 2023

अफजलगढ़ - दहेज़ की माँग पूरी ने होने पर दिया तीन तलाक, अब बना रहा देवर से हलाला कराने का दबाब, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव मुरलीवाला निवासी एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। विवाहिता द्वारा की गयी शिकायत में अपने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ ही तीन तलाक देकर देवर से हलाला कराने का दबाब बनाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।


पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर में बताया गया है कि उसका निकाह 8 वर्ष पूर्व मेरठ के बहरामपुर निवासी सरताज पुत्र मोहम्मद इस्माइल के साथ हुआ था। निकाह के समय उसके परिजनों ने सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था, मगर ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज़ में बुलेट बाइक व 5 लाख रूपये नकद लाने की मांग करते हुए उस लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। विवाहिता द्वारा इंकार किये जाने पर उसे कमरे में बंद किया जाता था और खाना भी नहीं दिया जाता था। आरोप है कि गत 5 दिसंबर को पति सरताज, ससुर इस्माइल, सास जमीला, ननद फरजाना, नन्दोई इरशाद, जेठ दीन मोहम्मद, ताज मोहम्मद व देवर शान मोहम्मद ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की। इस  दौरान पति सरताज ने उसे टीम तलाक बोलकर कमरे में बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद जेठ ताज मोहम्मद ने उसके साथ अश्लील हरकते की। आरोपियों द्वारा पीड़िता पर देवर के साथ हलाला कर दोबारा निकाह करने का दबाब बनाया जा रहा है। ऐसा ने करने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।


पीड़िता ने तहरीर के माध्यम से आपबीती बताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या