नगर के कोतवाली मार्ग स्थित ऑक्सफ़ोर्ड सीनियर सेकंडरी स्कूल में आज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय की प्रबंध निदेशिका श्रीमती लीना सिंघल व प्रधानाचार्य इदरीस अहमद द्वारा संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर व हवा में गुब्बारे उड़ाकर किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे अभिभावकों, शिक्षकों व छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लीना सिंघल ने कहा कि जीत व हार से अधिक महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता में भाग लेना। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राये आपसी सौहार्द व सहयोग की भावना से प्रतियोगिता में भाग ले तथा एक दुसरे की सफलता पर खुश हो। उन्होंने कहा कि आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की अपार सम्भावनाये है। सफलता प्राप्त करने हेतु आवश्यकता है बस कड़ी मेहनत, लगन व ईमानदारी की। लीना सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘खेलो इंडिया’ का पूरे देश के छात्र - छात्राए एवं युवा लाभ उठा रहे है। इस योजना से हर खेल में राष्ट्रीय और अंर्तराष्ट्रीय खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लीना सिंघल ने विद्यालय के पूर्व छात्र क्षितिज चौधरी एवं छात्रा विंसी चौधरी को विद्यालय में शिक्षक - शिक्षिका के रूप में कार्य करने पर बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व प्रधानाचार्य इदरीस अहमद एवं जूनियर विंग कॉर्डिनेटर तब्बसुम जैंदी ने मुख्य अतिथि लीना सिंघल को बुके देकर स्वागत किया।
प्रतियोगिता का आरम्भ हैड बॉय दीपांशु चौधरी एवं सहायक हैड गर्ल साक्षी त्यागी ने सभी को शपथ दिलाकर एवं सभी हाउस के छात्र - छात्राओं ने फ्लैग मार्च निकालकर किया। स्कूल कैप्टन कक्षा 11 के छात्र अस्मित त्यागी ने मशाल लेकर खेल मैदान का चक्कर लगाकर विभिन्न खेलों की शुरूआत की।
इस अवसर पर क्रीड़ा अध्यापक अनुज कुमार एवं अध्यापिका विनीता चौधरी ने प्रतियोगिता प्रारंभ की एवं अध्यापक अमित शर्मा, मोनोजीत विश्वास, सर्वेश यादव, रनवीर सिंह, सचिन कुमार, फ़रज़ाना खातून, ललित कुमार, अशोक कुमार, योगराज सैनी, मौ0 शाएब, क्षितिज चौधरी, नवनीत चौधरी, नेहा महेरोत्रा, निशात मिर्जा, विवेक कुमार, अश्वनी पवार, पूनम महेरोत्रा, अंजली रानी, संकेत गोयल, विंसी चौधरी, सोहित कुमार, आरती गौर, रनदीप वग्गा, नाजिया सलमानी, अर्चना शर्मा, उज़मा परवीन, मोनिका शर्मा, प्रीति चौधरी, खुशबू चौधरी, नेहा वर्मा, मुस्कान अग्रवाल, अंजुम परवीन, उज़मा आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12वीं की छात्रा अनु कुमारी व शिक्षक त्रिमोहन गंगोत्री ने किया।
अभी तक पाठक संख्या |