मेरठ - नवविवाहिता ने प्रेमी के लिए कराई पति की हत्या, लूट की झूठी कहानी सुनाकर किया पुलिस को गुमराह - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, दिसंबर 29, 2023

मेरठ - नवविवाहिता ने प्रेमी के लिए कराई पति की हत्या, लूट की झूठी कहानी सुनाकर किया पुलिस को गुमराह

newsindia17.com/meerut news

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक नवविवाहिता द्वारा प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी की हत्या कराने के विवाहिता ने शार्प शूटर हायर किये थे। इतना ही नहीं घटना के बाद परिजनों व पुलिस को गुमराह करने के लिए विवाहिता ने लूट की झूठी कहानी भी सुनाई। पुलिस द्वारा मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच किये जाने पर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने नवविवाहिता व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सरधना निवासी अर्चना का विवाह गत 22 जून को बागपत के तेवड़ी गांव निवासी अरुण के साथ हुआ था। अरुण एक निजी कम्पनी में प्रबंधक के पद पर कार्यरत था। अरुण का शव गुरुवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे कुशावली नहर की पटरी के पास उसको गोली मार दी गयी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था व मामले की जांच में जुटी थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अरुण के परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अर्चना ने अपनी तबियत ख़राब बताकर अरुण से छुट्टी लेने को कहा था। इसके बाद लगभग 11 बजे पति पत्नी बुलट बाइक द्वारा दवाई लेने सरधना गये थे। घर से जाते समय अर्चना अपने जेवर भी साथ ले गयी थी। इसको लेकर परिजन हैरान थे। अर्चना के व्यवहार से परिजन हैरान थे और किसी षड्यंत्र की बू आ रही थी। घटना के बाद अर्चना ने पुलिस को बताया कि सरधना से बड़ौत लौटते समय नहर के पास कुछ बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने अरुण को गोली मार दी और जेवर व पैसे लूटकर फरार हो गए। घटना के दौरान बदमाशों ने अरुण का मोबाइल छीनकर नहर में फेंक दिया।  बाद में राहगीरों की मदद से अस्पताल ले जाते समय अरुण की मौत हो गई थी। अर्चना ने परिजनों को भी फोन पर यही कहानी सुनाई थी। गौरतलब ये था कि इस घटना में अर्चना को एक खरोंच भी नहीं आयी थी। सूचना मिलने पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुँच गयी थी।


पुलिस द्वारा घटनास्थल पर की गयी जांच में बदमाशों व लूट का कोई सुराग नहीं मिल सका था। मृतक अरुण के पिता सतवीर ने इस मामले में अर्चना पर शक जाहिर किया था। सभी परिजनों व अर्चना के मोबाइल की जांच के दौरान इस घटना का सच सामने आ गया। अरुण की मौत से पहले व बाद में अर्चना ने एक नंबर पर लम्बी बात की थी। इस नंबर के सहारे पुलिस अर्चना के प्रेमी तक जा पहुंची। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारा सच उगल दिया। अर्चना बीए फाइनल वर्ष की छात्रा है। अर्चना का गाँव के ही सौरभ नामक युवक से गत 5  वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अरुण के परिवार में माँ वीरवती, पिता सतवीर, चाचा रमेश चंद्र, बड़ा भाई अंकुर व बहन नेहा है। बड़े भाई की शादी हो चुकी है तथा अपनी पत्नी के दिल्ली में रहता है। अरुण भी दिल्ली में ही एक कम्पनी में प्रबंधक था। अरुण की बहन नेहा की भी शादी हो चुकी है। ससुराल ने अर्चना सास व ससुर के साथ रह रही थी। ससुराल वालो के अनुसार शादी वाले दिन भी अर्चना के मोबाइल पर किसी व्यक्ति की कॉल आयी थी और लम्बी बात हुई थी। अर्चना यहाँ अकेली रहती थी और अरुण से बात करने के बहाने प्रेमी से लम्बी बात किया करती थी। अपने प्रेमी के साथ मिलकर बनाई गयी योजना के तहत दो शार्प शूटर हायर किये गए। दोनों ने अरुण की हत्या की और फरार हो गए। पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। 

AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या