अमरोहा - पशु चिकित्सक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या किये जाने की आशंका - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 30, 2023

अमरोहा - पशु चिकित्सक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत, सड़क पर पड़ा मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या किये जाने की आशंका

www.newsindia17.com
मृतक अतर सिंह की फाइल फोटो 
जनपद अमरोहा में एक पशु चिकित्सक की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गयी। पशु चिकित्सक का शव जंगल से गुजरने वाली एक सड़क पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम जो भेज दिया है। परिजनों ने पशु चिकित्सक की हत्या किये जाने की आशंका जताई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गाँव जलीलपुर बक्कार निवासी अतर सिंह आयु 65 वर्ष पुत्र चेतराम अपंजीकृत पशु चिकित्सक थे। अतर सिंह निजी रूप से पशुओ का उपचार कर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। परिजनों के अनुसार अतर सिंह कल शुक्रवार सुबह पशुओ का उपचार करने हेतु घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। देर रात लगभग 9 बजे अतर सिंह का शव डिडौली कोतवाली क्षेत्र एक गाँव ढेला नगला के जंगल में सड़क पर पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुँच गए। अतर सिंह के सिर व शरीर पर चोटों के निशान थे। एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान परिजनों ने अतर सिंह की हत्या किये जाने की आशंका जताई। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के सिर पर मिले चोट के निशान सड़क हादसे की ओर इशारा कर रहे है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक के परिजनों से मिली तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
AtoZSEOTools Web Counter
अभी तक पाठक संख्या