Random Posts

test

बरेली - सुहागरात पर पति की शर्मनाक करतूत, पत्नी को किन्नर और साली को बताया खूबसूरत, दिया तीन तलाक

www.newsindia17.com

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र से एक युवक द्वारा सुहागरात पर पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को किन्नर बताया और कहा कि वह बच्चे पैदा करने में सक्षम नहीं है। इतना ही आरोपी पति ने अगले दिन दुल्हन को विदा कराने आयी साली के साथ छेड़खानी की और कहा कि ये उसकी पत्नी से अधिक खूबसूरत है। ये घटनाक्रम आगे बढ़ता गया और आरोपी ने अपनी नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर दिया। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहारमान नंगला निवासी एक युवती का निकाह इसी माह भोजीपुरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद सुहागरात पर युवक ने अपनी पत्नी को किन्नर कहते हुए बच्चे पैदा करने में अक्षम बताया। युवक ने अपनी पत्नी के साथ सम्बन्ध भी नहीं बनाये। आरोप है कि इस दौरान पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों ने नई नवेली दुल्हन के साथ मारपीट भी की। इस मामले की सूचना युवती द्वारा अपने मायके वालो को दी गयी। अगले दिन दुल्हन के मायके वाले उसे विदा कराने आये थे। इस दौरान दुल्हन की बहन भी आयी हुई थी। आरोप है कि इस दौरान युवक ने अपनी साली से छेड़छाड़ की और अपनी पत्नी से अधिक खूबसूरत बताते हुए झगड़ा किया। पति के आरोप को देखते हुए दोनों पक्षों ने दुल्हन की जांच करायी। जांच रिपोर्ट में युवती के किन्नर होने को गलत बताते हुए उसे सामान्य बताया गया। इसके बाद आरोपी पति व उसके परिजन दहेज कम बताते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग पर अड़ गए। उन्होंने दहेज के कार व 2 लाख नकदी की मांग की। अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी करने से मना करने पर पति ने नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक देकर रिश्ता खत्म कर लिया। निकाह के बाद तुरंत ही हुई इस घटना के कारण युवती का परिवार सदमे में है। आरोप है कि युवक पूर्व में भी शादी करने के बाद एक युवती को छोड़ चुका है।


थानाध्यक्ष इज्जनगर जय शंकर सिंह ने बताया कि दुल्हन पक्ष द्वारा तहरीर दी गयी है। तहरीर में लगाए गए आरोपों की जाँच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.