नहटौर - पुलिस ने हत्या के मामले में वाँछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल, घटना में प्रयुक्त बाइक व बेस बाल स्टिक बरामद
पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत आज रविवार को नहटौर पुलिस ने हत्या के मामले में वाँछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक व बेस बाल स्टिक बरामद की है।अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
नहटौर पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि गत 6 जून को शादाब आलम पुत्र शमीम अहमद, निवासी मोहल्ला तकिया गढ़ी पश्चिमी द्वारा थाने पर एक तहरीर दी गयी थी। तहरीर में वसीम पुत्र अब्दुल रशीद, मुकीम, शहबाज, असद, अनस, मुस्तकीम, अमन, उजैफ पुत्रगण वसीम, शन्नो पत्नी वसीम, किश्वर पुत्री वसीम व अलीम पुत्र जमालुद्दीन निवासीगण मौहल्ला तकिया गढी पश्चिमी तथा तालिब पुत्र अकील निवासी मौहल्ला शेखान को नामजद करते हुए बताया गया था कि उक्त सभी ने शिकायतकर्ता के पिता शमीम के साथ की है। इसके साथ ही उक्त सभी पर शिकायतकर्ता के बड़े भाई दिलशाद अहमद पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडो से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप भी लगाया गया था। इस घटना में घायल हुए दिलशाद की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी।
पुलिस ने उक्त मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना करते हुए वसीम, शाहबाज, मुकीम व शन्नो को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज रविवार को उक्त मामले में वांछित एक अन्य अभियुक्त असद पुत्र वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बाइक हीरो एचएफ डीलक्स व बेस बाल स्टिक बरामद की गयी है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रशिक्षु सुमित कुमार, कांस्टेबल राजदीप व धर्मेंद्र कुमार शामिल रहे।
अभी तक पाठक संख्या |