पवित्र सावन माह में बम बम भोले के जयकारो के साथ अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे कांवड़ियों की सेवा हेतु विभिन्न समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओ द्वारा विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नहटौर नगर के बस अड्डे पर गत 12 वर्षो से आयोजित किये जा रहे भंडारे का भी विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया गया।
पाठको को बताना उचित होगा कि नगर के रोडवेज बस अड्डा परिसर में गत कई वर्षो से विजय सैनी (फर्नीचर वाले) व उनके साथियो संजय शर्मा (मुनीम जी) देवराज चौधरी, कपिल शर्मा, नीशू त्यागी, राकेश अग्रवाल, शिवम् कौशिक आदि कांवड़ियों की सेवा हेतु निशुल्क भंडारे का आयोजन करते आ रहे है। इसी क्रम में शनिवार को उक्त भंडारे का शुभारम्भ किया गया। आयोजको ने बताया कि शिव भक्त कांवड़ियों को समर्पित इस भंडारे का आयोजन गत कई वर्षो से निरंतर किया जा रहा है। महाशिवरात्रि व सावन मास में आयोजित इस भंडारे में प्रतिवर्ष प्रतिदिन हजारो की संख्या में पधारते है। आयोजकों ने बताया कि यहाँ कांवड़ियों के जलपान, भोजन व विश्राम का पर्याप्त प्रबंध किया जाता है। आज रविवार से प्रारम्भ हुआ ये भंडारा 01 अगस्त तक निरंतर चलेगा।
इसके साथ ही नगर के रामा विष्णु सरस्वती शिशु मंदिर में भी आज रविवार से जहांगीराबाद वालो की ओर से कांवड़ियों की सेवा व सुविधा हेतु भंडारे का शुभारम्भ किया गया। आयोजकों ने बताया कि ये भंडारा गत 17 वर्षो से नगर के पैजनिया मार्ग स्थित बलराम कुंवर सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया जाता था। इस वर्ष वहाँ राजीव अग्रवाल जी द्वारा भंडारे का आयोजन किये जाने के चलते स्थान परिवर्तन किया गया है। ये दोनों भंडारे आगामी 31 जुलाई तक निरंतर चलते रहेंगे। इन भण्डारो में कांवड़ियों की सेवा व सुविधा हेतु प्रबंध किये गए है।
अभी तक पाठक संख्या |