Random Posts

test

कोतवाली देहात - पुलिस ने चोरी के मामले में वाँछित 4 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी किया गया ट्रैक्टर किया बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियों का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम में आज बुधवार को कोतवाली देहात पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया एक ट्रैक्टर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों का  सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है।


गत 13 सितम्बर को ओमवीर सिंह पुत्र श्याम सिंह, निवासी ग्राम मूकरन्दपुर, थाना क्षेत्र हल्दौर ने थाना कोतवाली देहात में अपना ट्रेक्टर चोरी होने के सम्बन्ध में एक तहरीर दी थी। इस तहरीर में बताया गया था कि गाँव पीपलसाना स्थित ईंट भट्टे से अज्ञात चोरो ने उसका ट्रेक्टर महिंद्रा पंजीकरण संख्या यूपी20बीएल 3296 चोरी कर लिया है। कोतवाली देहात पुलिस द्वारा की गयी इस मामले की जांच में अभियुक्त आकाश पुत्र राजेश, निवासी ग्राम किर्तोनंगली उर्फ़ पेरुवाला, थाना क्षेत्र कोतवाली देहात, मलखान सिंह पुत्र गंभीर सिंह, निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ़ चांदा नंगली, थाना क्षेत्र हल्दौर, फैसल पुत्र मुस्तकीम, निवासी ग्राम महेश्वरी जट, थाना क्षेत्र कोटवाली देहात, सुखराम पुत्र मथुरा सिंह, निवासी ग्राम सेह, थाना क्षेत्र शिवाला कलां के नाम प्रकाश में आये थे।


कोतवाली देहात पुलिस ने आज बुधवार को उक्त चारो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया ट्रेक्टर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गए अभियुक्त मलखान सिंह पर पूर्व में ही विभिन्न संगीन धाराओं में थाना नगीना, कोतवाली देहात, हल्दौर, कोतवाली नगर बिजनौर में दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के अतिरिक्त उप निरीक्षक नरेश कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षु विनय कुमार, कांस्टेबल यतेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस टीम से कांस्टेबल मोनू अनिल कुमार शामिल रहे। 

website counter
अभी तक पाठक संख्या 
Blogger द्वारा संचालित.