नहटौर - थाना प्रांगण में प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की सभा में गणमान्यों ने दिए सुझाव, रखे अपने विचार
आज रविवार की शाम नहटौर कोतवाली परिसर में शांति समिति की एक सभा नवागत प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सभा में नगर व थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों के गणमान्य उपस्थित रहे। सभा में रामलीला मंचन, नवरात्रे, नगर में निकाली जाने वाली भव्य राम बारात व दशहरा पर कानून व शांति व्यवस्था रखने हेतु चर्चा की गयी। सभा के दौरान उपस्थित रहे विभिन्न वक्ताओं ने त्यौहारों व आगामी आयोजनों पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक सुझाव दिए। सभा का कुशल संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा ने किया।
सभा के दौरान उपस्थित रहे खुर्शीद अहमद ने कहा कि नहटौर नगर हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब से जुड़ा रहा है। यहाँ सभी धर्मो के पर्व व त्यौहार हमेशा ख़ुशी व आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाते रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहार व पर्व भी इसी आपसी सौहार्द व सामंजस्य का परिचय देते हुए मनाये जायेंगे। इसी क्रम ने बहाव कुरैशी ने कहा कि कोई भी विवाद अफवाहों अथवा किसी छोटी घटना को हवा देने से बड़ा रूप लेती है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु हमे भी सतर्क रहकर किसी अफवाह को फैलने से रोकना तथा समय रहते पुलिस प्रशासन को सूचित कर अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। सभा में उपस्थित रहे संजय कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस प्रशासन भी स्थानीय नागरिको के सहयोग के बिना किसी भी कार्रवाई को करने में पूर्ण सक्षम नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकना हम सभी का कर्तव्य है ताकि क्षेत्र व देश में शांति बनी रहे। उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में मोबाइल है। इस मोबाइल के कई लाभ है मगर एक नुकसान भी है कि इस पर आया कोई भी सन्देश रंग में भंग डालने का काम करने हेतु काफी है। इस हेतु हमे किसी भी अफवाह को हवा न देते हुए अपने स्तर से जाँच अवश्य करनी चाहिए तथा समय रहते पुलिस प्रशासन को सूचित करना चाहिए। रामलीला कमेटी से जुड़े रंजीत जोशी ने कहा कि आगामी 3 अक्टूबर को मिडिल स्कूल प्रांगण में रामलीला का शुभारम्भ किया जाना है। इसके बाद 5 अक्टूबर को भव्य राम बारात का आयोजन किया जायेगा। ये शोभा यात्रा मिडिल स्कूल प्रांगण से शुरू होकर अपने निर्धारित मार्ग से होते हुए देर रात कासमपुर लेखराज स्थित दाल मिल प्रांगण में जाकर समाप्त होगी। उन्होंने शोभा यात्रा व जेवीएम प्रांगण में आयोजित किये जाने वाले भव्य दशहरा मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये जाने का सुझाव दिया। इसी क्रम में भाजपा उप मंडलाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल (बाबा) ने कहा कि नहटौर नगर में सभी त्यौहार हमेशा से शांति व सौहार्द से एक दुसरे के सहयोग से मनाये जाते रहे है और हमे चाहिए कि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना किसी भी आयोजन के दौरान न हो। इसके लिए हमें आपसी भेदभाव को पीछे छोड़कर एक अच्छे व जिम्मेदार नागरिक की तरह अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। रामलीला कमेटी व सभा में उपस्थित रहे अन्य गणमान्यों ने आगामी त्यौहारों व आयोजनों पर बिजली व्यवस्था व सफाई व्यवस्था दुरुस्त किये जाने की मांग की। सभा का संचालन कर रहे कपिल शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह को बल न दे तथा समय रहते पुलिस प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न नंबरो पर सम्पर्क कर अधिकारियो को सूचित करे। उन्होंने कहा कि आज कोई विवाद होने पर उसके परिणाम हमे ही नहीं आने वाली पीढ़ियों तक को भुगतना होता है। इस दौरान उपस्थित रहे विशाल शर्मा, विपिन वर्मा व क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने भी अपने विचार रखे व आवश्यक सुझाव दिए।
सभा के अंत में प्रभारी निरीक्षक धीरज सिंह ने कहा कि वे अपने अधीनस्थों सहित सदा आम नागरिक की सुरक्षा व सेवा हेतु तत्पर है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु आम नागरिको से भी सहयोग की अपेक्षा रखता है तथा उनकी सुरक्षा हेतु हमेशा तत्पर है। उन्होंने इस दौरान अपने सेवाकाल से जुड़े कई उदाहरण देकर अपने तथ्य को समझाया। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका व बिजली विभाग को भी त्यौहारों पर व्यवस्था दुरुस्त किये जाने हेतु निर्देशित किया। सभा के अंत में उन्होंने उपस्थित थे सभी गणमान्यों व पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया। सभा के दौरान मुख्य रूप से आदर्श रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रंजीत जोशी, मोहित शर्मा, तेजपाल सैनी, बिशाल हाशमी, नगर पालिका सभासद नबील अहमद, महकार सिंह तोमर, मुनेश राणा, नीरज भारद्वाज सहित थाना क्षेत्र के गाँवो के प्रधान व रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे
अभी तक पाठक संख्या |