Random Posts

test

चंदौसी/जिला संभल - श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे हर्षोल्लास से मनाया गया संविधान दिवस

www.newsindia17.com
आज मंगलवार को श्री नारायण सेवा समिति (रजि.) चंदौसी के तत्तावधान मे भारतीय संविधान दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर तमाम अधिवक्तागण व श्री नारायण सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।


तहसील परिसर मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एडवोकेट वीरेंद्र कश्यप महासचिव ने कहा कि संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था और पहला संविधान दिवस 26 नवंबर 2015 को मनाया गया। पूर्व सचिव राजेश कुमार एडवोकेट ने कहा कि बाबा साहब के अथक परिश्रम लगन और परिवर्तन वादी भावना से भारत का संविधान तैयार हुआ। प्रमोद दिवाकर एडवोकेट ने कहा कि आज संविधान की 75वीं वर्षगांठ है और हमारा संविधान भारत की आत्मा है इसके बिना हम चल नहीं सकते। राजीव सक्सेना एडवोकेट ने कहा कि संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन में 26 नवंबर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।


इस अवसर पर समिति के प्रबंधक हरीश कठेरिया एडवोकेट द्वारा सभी को संविधान के प्रति निष्ठा, समर्पण और प्रतिरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में रमेश बाबू, तोषवीर सिंह, शेर सिंह, रजनीश कुमार, रत्नेश भारती, वीरपाल सिंह, मोहम्मद गौरी आदि अधिवक्तागण के साथ संजय कुमार, राजकुमार अवनीश कुमार भी उपस्थित रहे।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या 

Blogger द्वारा संचालित.