नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नकबजनी की घटनाओ मे वांछित 05 बदमाशो को किया गिरफ्तार, चोरी किये गए जेवरात बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 29, 2025

नजीबाबाद/जिला बिजनौर - पुलिस ने मुठभेड़ के बाद नकबजनी की घटनाओ मे वांछित 05 बदमाशो को किया गिरफ्तार, चोरी किये गए जेवरात बरामद

www.newsindia17.com

कल मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड़ के बाद नजीबाबाद पुलिस ने 2 बदमाशो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार किये गए बदमाशो मे से 01 मुठभेड़ के दौरान पैर मे गोली लगने पर घायल हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनो बदमाशो के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


कल मंगलवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गत दिनो सेंट मैरी कॉलोनी मे नकबजनी की घटनाओ को अंजाम देने वाले बदमाशो से मिलते जुलते 2 लोग बिना नंबर की बाइक द्वारा ग्राम गाजी उर्फ़ गुढ़ा सराय की ओर जाने वाले है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गंग नहर की पुलिया के पास चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रोके जाने पर बाइक सवार बदमाशो ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी फायरिंग मे एक गोली बाइक सवार बदमाश को जा लगी और वही गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर मुठभेड़ मे घायल हुए बदमाश व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाशो की पहचान चंदन उर्फ़ कालू, हरकिशन उर्फ़ किशन सैनी पुत्रगण राजेश सैनी, निवासी मौहल्ला बन्दूकचियान,धामपुर के रूप मे हुई। मुठभेड़ के दौरान चंदन उर्फ़ कालू पुलिस की गोली लगने पर घायल हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए चंदन उर्फ़ कालू के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस और चोरी किये गए सोने चाँदी के जेवरात बरामद किये है। दुसरे बदमाश हरकिशन उर्फ़ किशन सैनी के पास से भी चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए बदमाश हरकिशन की निशानदेही पर महावतपुर डैम के पास बने एक खंडहरनुमा टीन शैड से 2 अन्य अभियुक्तो को भी गिरफ्तार करने के साथ ही एक बाल अपचारी को अभिरक्षा मे लिया है। टीन शैड से गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के नाम सुशील कुमार उर्फ़ छोटू पुत्र अनिल कश्यप, निवासी ग्राम आजमपुर गाजी उर्फ़ गुढ़ा सराय, थाना क्षेत्र नजीबाबाद व अभिषेक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप, निवासी मौहल्ला अफगानान, धामपुर है। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने अभिरक्षा मे लिया है। मुठभेड़ मे घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु सीएचसी मे भर्ती कराया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि दोनो बदमाश थाना क्षेत्र मे हुई नकबजनी की घटनाओ मे शामिल रहे थे। इनकी पहचान घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर की गयी थी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए दोनो बदमाशो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक जय भगवान सिंह, उप निरीक्षक नितेन्द्र सिंह, मौहम्मद कय्यूम, अवधेश शर्मा, हेड कांस्टेबल यशवीर राठी, सहदेव, विनय, चालक हेड कांस्टेबल राजीव खोखर, कांस्टेबल कमल, अशोक, सीताराम, अंशुल, हरिओम, सुधीर व रजत राठी शामिल रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या