जुनावई/जिला संभल - संदिग्ध परिस्तिथियो मे हुई नवविवाहिता की मौत पर मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 29, 2025

जुनावई/जिला संभल - संदिग्ध परिस्तिथियो मे हुई नवविवाहिता की मौत पर मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com
मृतका शिवानी की फाइल फोटो 
जिला संभल के जुनावई थाना क्षेत्र मे संदिग्ध परिस्तिथियो मे हुये एक नवविवाहिता की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विवाहिता के मायके पक्ष द्वारा की गयी शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश गिरी निवासी ग्राम बुख़ारीपुर, थाना क्षेत्र आदमपुर, जिला अमरोहा ने अपनी पुत्री शिवानी आयु 18 वर्ष का विवाह 2 माह पूर्व दीपक गिरी, निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना क्षेत्र जुनावई, जिला सम्भल के साथ किया था। कल देर रात शिवानी की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत हो गयी। शिवानी की मौत के बाद परिजनो के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के निवासी मौके पर पहुँच गए। घटना की सूचना तुरंत ही शिवानी के मायके वालो को भी दी गयी। सूचना मिलने पर मृतका का भाई प्रवीण कुमार अपने पिता व अन्य परिजनो के साथ मौके पर पहुँच गया। मौके पर पहुंचे मायके वालो ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पति दीपक गिरी ने बताया कि शिवानी की तबियत ख़राब चल रही थी। अभी किसी प्रकार के आरोप सामने नही आये है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार भाटी ने बताया कि मृतका के परिजनो द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
free counter
अभी तक पाठक संख्या