नगीना/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे विवाहिता की मौत, मायके वालो ने लगाया पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 30, 2025

नगीना/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे विवाहिता की मौत, मायके वालो ने लगाया पति पर जहर देकर हत्या करने का आरोप

www.newsindia17.com
जिला बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत होने का मामला प्रकाश मे आया है। सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनो ने पति व ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यो पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका के पिता रमेश सिंह द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया है की उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व अपनी पुत्री सीमा की शादी वीरेंद्र निवासी गाँव अलीगढ़, थाना क्षेत्र नगीना के साथ की थी। तहरीर मे बताया गया है कि वीरेंद्र व सीमा के बीच कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते वीरेंद्र ने सीमा को जहर दे दिया था। सीमा की हालत बिगड़ने पर पहले उसे धामपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहाँ हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने उसे मुरादाबाद रेफर कर दिया था। मुरादाबाद मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष व पति द्वारा लम्बे समय से उनकी पुत्री का उत्पीड़न किया जा रहा था।

पुलिस ने मृतका के पिता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर मृतका के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है। 
counter
अभी तक पाठक संख्या