मुरादाबाद से आयी एंटी करप्शन टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर के कार्यालय मे तैनात एक लिपिक को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधेश्याम निवासी किरतपुर आर्य कन्या इंटर कॉलेज, नजीबाबाद मे चपरासी के पद पर कार्यरत था। कॉलेज प्रबंधन ने 3 वर्ष पूर्व किन्ही कारणो के चलते राधेश्याम को निलंबित कर दिया था। राधेश्याम ने बहाल होने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मे तैनात लिपिक देवेंद्र कुमार से सम्पर्क किया था। देवेंद्र कुमार ने बहाल कराने का झांसा देकर राधेश्याम से कई बार पैसे लिए थे। देवेंद्र कुमार अब और पैसे की माँग कर रहा था। देवेंद्र कुमार द्वारा किये जा रहे उत्पीड़न से तंग राधेश्याम ने दो सप्ताह पूर्व एंटी करप्शन कार्यालय मुरादाबाद मे शिकायत दर्ज कराई थी।
राधेश्याम द्वारा की गयी शिकायत का संज्ञान लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने आज गुरुवार को देवेंद्र कुमार को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाने पर आरोपी लिपिक रोने लगा। एंटी करप्शन टीम ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कराया है। मामले मे अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |