बिलासपुर/जिला रामपुर - लापता हुई 2 वर्षीय बच्ची का शव नदी मे उतराता मिला, पिता ने लगाया अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, फ़रवरी 05, 2025

बिलासपुर/जिला रामपुर - लापता हुई 2 वर्षीय बच्ची का शव नदी मे उतराता मिला, पिता ने लगाया अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप

www.newsindia17.com
समाचार सुने..... 

आज बुधवार को जिला रामपुर के बिलासपुर कोतवाली मे लापता हुई 2 वर्षीय बच्ची का शव सैजनी नदी मे उतराता मिलने पर हड़कंप मच गया। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर दो थानो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके का निरिक्षण किया है। मासूम मृतका के पिता ने हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव धावनी हसनपुर का निवासी नाजिम अली मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। नाजिम ने बताया कि आज बुधवार की सुबह वह अपने काम पर चला गया था। लगभग 11 बजे उसकी पत्नी नसरीन ने फोन कर सूचना दी कि उसकी पुत्री अलीका आयु 2 वर्ष कही लापता हो गयी है। सूचना मिलते ही वह घर वापस आया और बच्ची की तलाश मे जुट गया। घंटे भर तक उसने व उसके परिजनो ने बच्ची को सभी संभावित स्थानो पर तलाश किया मगर सफलता नही मिली। नाजिम को दोपहर करीब 2 बजे केमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैंजनी नदी मे एक बच्ची का शव पड़ा मिलने का फोटो व वीडियो मिला। नाजिम तुरंत ही अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुँचे नाजिम व उसकी पत्नी ने नदी मे मिले बच्ची के शव की शिनाख्त अपनी पुत्री अलीका के रूप मे की।


बच्ची का शव मिलने की सूचना पर थाना केमरी व बिलासपुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। कुछ देर बाद ही फोरेंसिक टीम व सीओ बिलासपुर रविंद्र प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका के पिता नाजिम ने बताया कि उसके 4 बच्चो ने अलीका सबसे छोटी थी। नाजिम ने बच्ची का अपहरण कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या